सागवाड़ा। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में पालना घर में मंगलवार देर शाम शिशु मिला। प्रमुख चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. राजाराम मीणा ने बताया कि चिकित्सालय में स्थित पालना घर में मंगलवार शाम करीब नौ बजे शिशु मिला। बच्चा जीवित होने पर एनआईसीयू में भर्ती किया तथा डॉ. इस्माईल दामड़ी ने शिशु को देखा तथा ईलाज प्रारंभ किया। शिशु की बुधवार सुबह करीब छह बजे मौत हो गई। शिशु के मरने की सूचना पुलिस थाने में दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृत शिशु का पोस्टमार्टम करा अन्तिम संस्कार के लिए नगरपालिका कर्मियों को सौंप दिया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र अधिकारी ने बताया कि शिशु करीब २८ सप्ताह का था। जिसका वजन एक किलो ३०० ग्राम था। जब शिशु का भर्ती किया गया तब उसकी हालत चिन्ताजनक थी। शिशु का सातवें माह में जन्म हुआ था। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।