जेठाना मार्ग पर होटल के सामने गली में मिले शव के मामले का खुलासा,
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
सागवाड़ा। जेठाना मार्ग पर होटल के सामने गली में मिले शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को सागवाड़़ा पुलिस ने करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि गत 18 फरवरी की शाम को जेठाना मार्ग पर होटल के सामने गली में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो सिर में हल्की चोट और लाश मिट्टी से सनी हुई थी।
मृतक की शिनाख्त जेठाना निवासी राजु पुत्र राजेग मसार के रूप में हुई। मृतक के भाई गवरा पुत्र राजेंग मसार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई राजु सुबह करीब 9 बजे घर से काम पर निकलना था। दोपहर करीब 3 बजे सागवाडा जेठाना मार्ग पर होटल के सामने उसकी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु होने की सुचना मिली थी। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मृतक राजु का पोस्ट मार्टम करा कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दी थी। सीआई सुरेन्द्र सोलंकी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मुखबीरों से संपर्क करने पर राजु की मौत नही होकर हत्या होना प्रतित हुआ।एसपी सुधीर जोशी, डीएसपी नरपत सिंह, एएसपी अनिल मीणा के सुरविजन मे थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व मे हेड कांस्टेबल हरि सिंह, भुपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल भीमराज, सागर की टीम का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा करने बाबत निर्देश दिये थे। जांच से हत्या का मामला पाया जाने से हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया । मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी उसके सिर में चोटे आना पाया गया। टीम द्वारा गोपनीय रूप से मुखबीरो से संपर्क कर मालुमात किया तो पता चला कि मृतक की लाश मिलने से कुछ समय पहले वही पर जेठाना निवासी लक्ष्मण उर्फ लसु पुत्र नाना डोडियार ने मृतक राजु के साथ मारपीट की थी। जिससे मारपीट से सिर में चोटे आने से राजु की मौत हो गयी थी । घटना के बाद से लक्ष्मण उर्फ लसु पिता नाना डोडियार की गतिविधिया संदिग्ध होना पाया जाने से टीम द्वारा लक्ष्मण उर्फ लसु डोडियार की सरगर्मी से तलाश शुरू की एवं मुखबिरों से सम्पर्क किया गया । पतेरसी के दौरान मुखबीर की सुचना पर आज लक्ष्मण उर्फ लसु को डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से समझाईश कर पुछताछ करने पर लक्ष्मण ने प्रकरण की घटना करना स्वीकार किया। जिस पर लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया, अनुसन्धान जारी है