सागवाड़ा । डूंगरपुर के सरोदा थाना क्षेत्र में गड़ावासन के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग गया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सरोदा थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि ईश्वर पुत्र रत्न कलासुआ मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई गोविंद कलासुआ (30) मजदूरी का काम करता था। वह मजदूरी करने गांव में ही गया था। शाम के समय अपने साथी मजदूर के साथ वापस घर आ रहा था। गड़ावासन से झांखरी रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गोविंद कलासुआ को जोरदार टक्कर मार दी। इससे गोविंद लहुलूहान होकर वही गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर सरोदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।