सागवाड़ा में बीती रात स्कूटी और बाईक की टक्कर में स्कूटी पर सवार एक युवक की मौत
दुसरे युवक को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र किया रेफर
सागवाड़ा । डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में शनिवार देर रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिले के सागवाड़ा में संचावत वाटिका के पास शनिवार देर रात को स्कूटी और बाईक की टक्कर में स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दुसरे युवक को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर किया है।
भोईवाडा सागवाडा निवासी सन्तोष पुत्र अमृतलाल भोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र करण और यश पुत्र प्रकाश भोई दोनों शनिवार रात करीब 9 बजे घर से बड़े दादा शंकर भोई को मिलने जील होस्पीटल जा रहे थे, इस दौरान संचावत वाटिका के पास पीछे से तेज गति से आ रही बाइक सवार ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार करण व यश अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गए। बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गये। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों स्कूटी सवार युवको में से डोक्टरो ने, यश को मृत घोषित कर दिया। वही, गंभीर घायल करण को, प्राथमिक उपचार के बाद, अन्यत्र रेफर कर दिया।
वही रिपोर्ट में बताया है कि उक्त सड़क हादसे की जानकारी परिजनों को घटना के समय पीछे आ रहे रिश्तेदार किरिट व मांगीलाल भोई ने दी। पुलिस ने सड़क हादसे में मृतक का शव सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार सुबह को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में मृतक के रिश्तेदार व परिजन जमा हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया।