हनुमान जन्म महोत्सव को लेकर गामडा ब्रह्मानिया के हनुमान मंदिर में होगा महाप्रसादी व महारैली का आयोजन, हनुमान भक्तो की बैठक हुई आयोजित
सागवाड़ा | प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त संकट मोचन हनुमान जी का जन्म महोत्सव सागवाड़ा के गामडा ब्राहमनिया में भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है | गामडा ब्रह्मानिया के हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल को श्री हनुमत लला को विशेष भोग व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा | इसके साथ ही हनुमान जन्म महोत्सव की पूर्व संध्या यानी 5 अप्रैल को असंख्य दीपों की रोशनी से हनुमान मंदिर परिसर जगमग होगा |
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर गाँव के भक्तो ने सोमवार को सर्व समाज को साथ में लेकर हनुमान परिसर में बैठक आयोजित की | 6 अप्रैल को महाप्रसादी नटवरलाल उपाध्याय, मंदिर परिसर में टेंट की व्यवस्था शैलेंद्र पाटीदार, पानी की व्यवस्था गुप्त दान रहेगी |
वही 6 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव को गाँव में महारैली का आयोजन किया जायेगा | वही सायंकाल पूरे गांव में डीजे के साथ भव्य महा रैली का आयोजन रहेगा | इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव पर स्वादिष्ट पेय की व्यवस्था प्रथमेश जोशी की ओर से दिया जा रहा है |
भक्तो सोमवार को बैठक के माध्यम से हनुमान जन्मोत्सव पर निकलने वाली महारैली में सर्व समाज के लोग भाग लेने की अपील की | महारैली के बाद हनुमान मंदिर में महाआरती, यज्ञ एवं रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन रहेगा | साथ ही हनुमान जन्मोत्सव की महारैली में झांकियां में राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान के पात्र रहेंगे। यह जानकारी समाजसेवी प्रमोद भट्ट ने दी