पुनर्वास कॉलोनी यादव समाज की हुई बैठक, जयपुर मे 2 अप्रेल की महापंचायत को सफल बनाने का किया आह्वान
सागवाड़ा। सागवाड़ा के पुनर्वास कॉलोनी यादव समाज की बैठक आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गौतम लाल यादव मुख्य अतिथि ओंकार लाल यादव, विशिष्ट अतिथि नसींग अधिक्षक कन्हैया लाल यादव, रामलाल प्रिंसिपल वरिष्ठ नागरिक रतन लाल यादव, मगन यादव चितरी रतनलाल वरदा के सानिध्य में संपन्न हुई। जिसमें 2अप्रेल को जयपुर में आयोजित महापंचायत में जाने को रुप रेखा बनाई। हर गांव गांव सम्पर्क करें के अधिक से अधिक संख्या में जाने पर जोर दिया गया हर क्षेत्र वाहन व्यवस्था करनी होगी एवं डां अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान ने डूंगरपुर के मगनलाल यादव को जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष ने पुरे जिले से हर ब्लाॅक से हर समाज सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या बल में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनावे का आव्हान किया। बैठक में रमेश यादव तम्बोलिया ने हमारी मांगें हैं उनकी जानकारी दी मुख्य अतिथि यादव ने भी बहुजनो की वाजिब मांगों सरकार के सामने रखी जाएगी हमारे वोटों की ताकत बताना होगा हम सभी संविधान को मानने वाले हैं और संविधान के दायरे के अनुसार हक और अधिकार मिलने चाहिए।
सभा में रतन लाल कुआं, नलिन तंबोलिया, देवीलाल, मणिलाल यादव गामड़ा, नारायण सरोदा, कमलेश जाहरत, नानूराम कोकापुर, देवचंद पादरा, दिनेश पादरा, रमेश कराड़ा, कुलदीप यादव, राकेश कुमार कुंआ, ओंकार उस्ताद, रमेश वरदा, अमृतलाल धंबोला, शंकरलाल जाहरत, जगू भाई, सुरेश उबली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल यादव किया एवं आभार व्यक्त रमेश तम्बोलिया ने किया।