सागवाड़ा। सागवाडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक शंकर डेचा ने गुरुवार से अपने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सागवाडा विधायक कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान माही नहर का पानी सागवाडा विधानसभा तक लाने पर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र कुमार परमार ने विधायक शंकरलाल डेचा का फुल माला पहना कर स्वागत किया।
जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र कुमार परमार ने ग्राम पंचायत कराडा में पानी की समस्या को देखते हुए। मैणा तालाब कुएं से कराडा तक पाईपलाइन करवाने एवं पंचायत मुख्यालय पर P.H.C खोलने, कराडा वाडा में उप सवास्थ्य केंद्र खोलने, सरोदा थाना में पेयजल की समस्या होने हेंडपम स्वीकृत करने, पिलुडा फला, डोडीयार फला, धाणी फला में पीने की पानी को समस्या होने से टेंकर चालू करवाने व पिलुडा फला से डोडीयार फला तक सड़क डामरीकरण, कराडा से धाणी फला सड़क डामरीकरण, पाडलिया मेन रोड से खांडा डेरा खेल मैदान होते हुए कराडा वाडा धाणी तक डामरीकरण, मुख्य सडक GSS से पानीवालिया होतें हुए बडली चौराह कराडा वाडा तक डामरीकरण करवाने को लेकर विधायक को जनसुनवाई में ज्ञापन सौपा। वही विधायक ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।