सागवाड़ा | क्षेत्र के महाराणा प्रताप इंटरनेशनल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सागवाड़ा में बुधवार को मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले स्थानीय विद्यालय के 55 विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया । मीडिया प्रभारी पीयूष भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक राजेश जोशी ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव राकेश मेहता रहे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संरक्षक हेमराज जोशी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिभुवन व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया । इसी क्रम में पधारे हुए सभी अभिभावकों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया । 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियो को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय विद्यालय में विज्ञान संकाय में कुल 73 विद्यार्थी थे, जिसमे से 27 विद्यार्थियो ने 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित किए । कृषि विज्ञान संकाय में कुल 20 विद्यार्थी थे, जिसमें से 3 विद्यार्थियो ने 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित किए। कला संकाय में कुल 65 विद्यार्थी थे, जिसमे से 25 विद्यार्थियो ने 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक अर्जित किए। स्थानीय विद्यालय के कृष्णा प्रजापत ने विज्ञान वर्ग में 98.80% अंक अर्जित कर संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निदेशक राजेश जोशी ने जीवन में आगे बढ़ने की बात करते हुए अग्रसर होने की बात कही । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहें, , बहुत से अभिभावकों ने स्थानीय विद्यालय के प्रति अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सचिव राकेश मेहता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी तरह परिणाम देने का विस्श्वास दिलाया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह चौहान ने किया।