मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने सागवाड़ा में रा.ज.आ.बा. विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम व ओपन जिम का किया शुभारंभ, बामणिया ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को आमजन की सरकार बताया
सागवाड़ा । प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया अपने एक दिवसीय दौरे के तहत डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पहुंचे। मंत्री बामणिया के सागवाड़ा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके बाद मंत्री बामणिया राजकीय जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम व ओपन जिम के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
बामणिया ने यहां पहुँचते ही फीता काटकर ओपन जिम का शुभारंभ किया। जिसके बाद समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन की ओर से मंत्री बामणिया सहित अतिथियों का साफा और फूलमाला पहना कर स्वागत किया।
जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने वार्षिकोत्सव के तहत रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दी । कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के नेतृत्व में सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में कई विकास के कार्य हुए है वही जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से भी मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र मैं कहीं काम किए हैं जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष ने भी मंत्री का आभार जताया ।
इसके बाद मंत्री बामणिया ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य की गहलोत सरकार की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए विकास कार्यों को गिनाया। वही बामणिया ने सरकार के 4 साल पूरे होने पर सबको बधाई दी और कांग्रेस की गहलोत सरकार को आमजन की सरकार बताया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भट्ट कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंधु पाठक, महामंत्री ललित पंचाल, पालिका उपाध्यक्ष राजू भाई सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य भरत पाटीदार ने आभार जताया।