सागवाड़ा। पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए मोटरसाईकिलभी बरामद की है। थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी के अनुसार 5 जनवरी को प्रार्थी करण सिंह पिता हमीर सिंह सिसोदिया निवासी गोवाडी वाडा ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि सागवाडा एसबीआई एनआरआई बैंक के सामने से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी द्वारा तत्काल मौके पर पहुच घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्राप्त रिपोर्ट पर जांच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उक्त मामले में प्रभु पिता नारायण राणा मीणा उम्र 22 साल निवासी बार वेजणिया पुलिस थाना चितरी को डिटेन कर थाने पर लाकर पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से मोटरसाईकिल बरामद की गई है। उक्त मुल्मिान प्रभु ने उक्त घटना करना स्वीकार किया है। उक्त मुल्जिम से और भी पुछताछ जारी है। उक्त मुल्जिम द्वारा अन्य स्थानों पर हुई इस तरह की वारदातों में संलीप्तता होने की पुर्ण सम्भावना है। जिसके बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।