धुमधाम से निकली मां चेहर की सवारी, गूंजे जयकारे, दिखा उत्साह, महिलाओं ने खेला गरबा रास
ओबरी। बसंतोत्सव के माद्य शुक्ल बीज के उपलक्ष्य में बाणेश्वरी चेहर धाम गैंजी में चेहर माताजी का जन्मोंत्सव सोमवार को धुमधाम से मनाया गया। चेहर धाम के जितेन्द्र कलाल ने बताया कि सुबह से ही चेहर धाम पर भक्तों का ताता लगा रहा। गांव भ्र्रमण के लिए श्रद्धालुओं ने मां की सवारी को गुलाब के फूलों सजाया। दोपहर में मां चेहर की सवारी निकाली गई। जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। जहां भुआजी प्रवीणसिंह राणावत एवं श्रद्धालुओं पूजा अर्चना की गई। वहां से पुन: सवारी चेहर धाम पहुंची। शोभायात्रा का सर्वसमाज द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
बेणेश्वर पीठाधीश्वर का हुआ भव्य स्वागत
बाणेश्वरी चेहर धाम गैंजी में चेहर माताजी का जन्मोंत्सव पर बेणेश्वर पीठाधिश्वर अचुतानंदजी महाराज एवं संतो का भव्य स्वागत हिंगलाज ग्रुप व महाकाल गु्रप गैंजी द्वारा चतुर्भुज मंदिर में गाजेबाजे के साथ किया। सभी संत का स्वागत के पश्चात उन्हें मंदिर से फूलों की बारिश के बीच चेहर धाम लाया गया। जहां सभी संतो को बग्गीयों में बैठा कर गांव भ्रमण करवाया गया।
विश्वेन्द्र राणावत, आकाश राणावत, चिराग राणावत, कमलेश साद, सिंधी समाज अध्यक्ष अशोक कालरा, पुरुषोत्तम कालरा, कलाल समाज के कांतिलाल कलाल, भँवर कलाल, मोहन कलाल, नरेश कलाल, साद समाज के मोहनलाल, सुरजमल, कचरूलाल, नाथुलाल, भावेश भाटीदार, प्रकाश पंचाल, कन्हैयालाल पंचाल ने महाप्रसाद की व्यवस्था संभाली। महिलाओ के लिए कैलाश कुवंर, भारती पाटीदार, हंसा कुवंर, दिव्यानी कलाल ने भी महाप्रसाद व्यवस्था में सहयोग किया।
यह संत रहे मौजूद
महंत करण सिंह राणावत करावाड़ा, महंत हरीशचन्द बांसिया, महंत जितेंद्रसिंह रायकी, महंत महिपालसिंह नाहरपुरा, महंत मदनसीह बिछीवाड़ा, अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत महेंद्रसिंह चौहान बिछीवाड़ा, राष्ट्रीय महामंत्री महंत गोपालदास वैष्णव राजपुर, सरक्षक महंत देवी सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नारायण दास वैष्णव उदयपुर सहित कई संतो ने माता के गांव भ्रमण के साक्षी बने।