सागवाड़ा | सागवाड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ हो गई गई और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोड पर लगा जाम खुलवाकर सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
थानाधिकारी हिमांशुसिंह ने बताया कि तालाब फला पादरा निवासी मानजी (62) पुत्र धुला डामोर बुधवार शाम के समय खेत से निकलकर पैदल अपने घर जा रहा था। इस दौरान पेट्रोल पंप के पास मैन रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में मानजी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया और सागवाड़ा-आसपुर रोड जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सागवाड़ा थाने से एसआई सोमेश्वर, लक्ष्मण लाल, कॉन्स्टेबल बाबूलाल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और समझाइश कर रास्ते को खुलवाया। परिजनों से समझाइश के बाद शव को मौके से उठवाकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।