सागवाड़ा। मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाड़ा नवरात्रि के पावन अवसर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या का आयोजन राज मोटर लैंड प्रतिस्थान में हुआ।सर्व प्रथम यजमान परिवार द्वारा मंडल के सभी सदस्यों को पुष्पमाला व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।गणपति पूजन विनोद गर्ग व सरस्वती वंदना राजेन्द्र पंचाल द्वारा करने के पश्चात संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ की चौपाइयों का गान सौरभ भट्ट व जितेंद्र भट्ट द्वारा की गई।कार्यक्रम के दौरान मंडल के अध्यक्ष किशोर भावसार ने खोलो खोलो माँ मंदिर के द्वार..जुगलकिशोर ढोलिडा ढ़ोल धीमो धीमो वगाड़ना .....नरेंद्र सोमपुरा ने रसियो रूपालों रंग रेलियो घेर जावू गमतु नथी....प्रीतम पंचाल ने बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उबारो..भजन व गरबो पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे । विभिन्न वाद्ययंत्रों पर प्रणय सोनी,रवि झांगिड़,प्रह्लाद भट्ट जेठाणा,उत्सव सुथार,धार्मिक,लोकेश दर्जी ,प्रकाश सुथार ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ बालमुकुंद भट्ट द्वारा किया गया। अंत मे आरती यजमान गौरव भूपेश सुथार परिवार द्वारा उतारी। इस अवसर पर राकेश मेहता,कमलेश रावल,मिलन व्यास,मयूर सेवक,वैभव,जयेश सोनी, भावेश जैन,पवन सुथार,जय स्वर्णकार,दर्शन कटारा,प्रांशु भट्ट सहित कई भक्तजन मौजूद थे।