सागवाड़ा। समाज सुधार को लेकर पाटीदार समाज प्रगति मण्डल की बैठक पाड़वा में हुई आयोजित। पाटीदार समाज चौखला पाडवा की बैठक प्रगति मण्डल द्वारा तेजपाल पाटीदार पाडवा की अध्यक्षता में तथा विद्यानगर के चेयरमेन डायालाल विकासनगर के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि ट्रस्ट मण्डल के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपाल भाई जसेला, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष गोविंदराम विराट थे। स्वागत नायब तहसीलदार हिरण्य पाटीदार ने किया। प्रगति मण्डल जिला महामंत्री मोहनलाल पाटीदार वांदरवेड़ ने बताया कि बैठक में राजस्थान पाटीदार समाज के प्रदेशाध्यक्ष डायालाल पाटीदार पाडवा कोरोना काल में किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम नहीं करने की बात कही।
बैठक में सर्व सम्मति से पाड़वा चौखले के समस्त गांवों के पंचों ने निर्णय लिया कि विवाह प्रसंग में कन्या पक्ष की ओर से दहेज़ लेने पर उनकी ओर से दिया जाने वाला सामाजिक भोज घर विवाह स्वीकार नहीं किया जायेगा। मुख्यातिथि डायालाल विकासनगर ने युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए अपने व्यवसाय पर जोर देने को कहा। वालजी भाई लीलवासा ने सभा सम्बोधित किया। बेठक में समाज के ट्रस्टी,चौखलों के प्रतिनिधि व चौखला पाडवा के पंच महानुभाव उपस्थित थे।
संचालन वासुदेव पाटीदार ने एवं आभार जगपाल पाटीदार पाड़वा ने व्यक्त किया। बैठक में समाज सुधार हेतु चौखला पाड़वा की सामाजिक समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से देवीलाल पिता तेजपाल पाटीदार पाडवा को अध्यक्ष व रमणलाल पाडवा को सचिव नियुक्त किया गया। प्रगति मण्डल के जिलाध्यक्ष वासुदेव पाटीदार पाड़वा ने बताया कि इसी तरह मण्डल समाज के सातों चौखलों एवं क्षेत्रों में जाकर सामाजिक समितियों का गठन कर समाज सुधार करेगा तथा समाजजनों से संवाद करेगा कम्युनिकेशन गेप नही आने दिया जायेगा।