देश प्रेम एवं संविधान व तिरंगें के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास की अलख जागाई
ओबरी क्षेत्र में पहुंची डीएचएसएस की तिरंगा यात्रा, पुष्प वर्षा से किया ग्रामीणों ने स्वागत
ओबरी। दशा हुमड शिक्षण संस्थान की ओर से 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों के अधिकांश गांवों में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा मंगलवार शाम को ओबरी कस्बे में पहुंची। यहां तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा से ग्रामीणों ने स्वागत किया। कस्बे के बस स्टैड बाजार में मुख्य चौराहा पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा और लोगों में देश प्रेम की अलख जगाई। दशा हुमड़ समाज के महामंत्री रविन्द्र संघवी ने पांच बसों में सवार डेढ़ सौ बच्चों का तिलक कर स्वागत किया व सबकों तिंरगा बांटा। इस मौके पर ओबरी जैन समाज अध्यक्ष धमीर्लाल गोदावत, जैन युवा मंच अध्यक्ष आशीष भगोरिया, रोनक शाह, प्रवक्ता मुकुल भुता, स्कूल के उपप्रधानाचार्य जयेश सोनी, ओबरी सरपंच शंकरलाल डामोर, ग्राम विकास अधिकारी पुनित पूंजोत व राजेश पंचोरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस यात्रा से वागड़वासियों में देश प्रेम एवं संविधान व तिरंगें के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास बढेगा। इससे पूर्व वरदा, बरबोदनिया, टामटिया, चीतरी, नंदौड़ सहित अन्य गांवों में तिंरगा यात्रा पहुंची। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि श्री 18 हजार दशा हुमड जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया के निर्देशन में तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से सुबह आठ बजे दो भागों में प्रारंभ की गई।