शादि में बाराती बन कर पहुँची पुलिस, नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले को पकड़ा
ठगी करने के बाद 3 वर्ष से था फरार आरोपी को तालोरा से पकड़ा
सागवाडा। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में सागवाडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है । 22 फ़रवरी को कोकापुर निवासी शैलेष कुमार पिता देवीलाल कलाल ने सागवाडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार साबला जोगीवाडा निवासी आरोपी महेन्द्र पिता रतनजी मोदी जाति तेली शैलेष कुमार के साथ साथ कॉल सेंटर खोलने के नाम पर 1 लाख 80 हज़ार रूपये की ठगी की। साथ ही सागवाडा निवासी हकीमुद्दीन फिरंगी से उसके पुत्र को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रूपये एवं कुबेरलाल पाटीदार निवासी पटेलवाडा सागवाडा से उसके पुत्र को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 1, लाख55 हज़ार रुपये वर्ष 2020 तक लेकर ठग लिये थे जो ठगी करने के बाद 3 वर्ष से फरार हो गया था। थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण दर्ज होने के बाद टीम द्वारा मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश शुरू की एवं मुखबिरों से सम्पर्क किया गया। आरोपी महेन्द्र उसके रिश्तेदार की शादी में तालोरा आया हुआ था। जिस पर टीम सदस्य कांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह सादे वस्त्र में शादि में बाराती बन कर पहुंचे और रिसेप्शन से ही आरोपी को पकड़ लिया। महेन्द्र कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के बाद विगत 3 वर्षो से फरार हो गया था। आरोपी महेन्द्र मोदी ने सागवाडा में एक न्यूज़ चैनल के नाम से ऑफीस खोला था जो अपने आप को टीवी चेनल का पत्रकार व बडा राजनेता बता कर लोगों का विश्वास जीत लेता था। लोगों को कलक्टर ऑफीस मे नौकरी लगाने के नाम पर एडवांस राशि र ले लेता था। आरोपी महेन्द्र ने सागवाडा के अलावा उदयपुर एवं गुजरात राज्य मे भी कई लोगो के साथ फ्रॉड किये है।