उदयपुर में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन, गोवाड़ी के प्रशांत शर्मा भी ले रहे भाग
सागवाड़ा। गुजरात के 'सप्तरंगी' आर्टिस्ट्स ग्रुप द्वारा 4 दिवसीय केसरिया राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी - 6, का आयोजन 18 मई से बागोर की हवेली, उदयपुर में आरंभ हुआ। इस भव्य कला प्रदर्शनी में देश भर के 30 ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है जिसमे गोवाड़ी के युवा कलाकार प्रशांत शर्मा भी शामिल है। ग्रुप के सुधीर ठक्कर और किरण ठक्कर ने बताया कि यह प्रदर्शनी देश भर के विख्यात कलाकारों के साथ-साथ नयी प्रतिभाओं के लिए अपनी कला प्रदर्शन एवं सृजनशील कलाकारों के अनुभवों का लाभ लेने का एक सुनहरा अवसर है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा और बी.एल. मंत्री और एसोसिएशन. प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिनव मंत्री ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्कृष्ट प्रस्तर शिल्पकार हेमंत जोशी और इंटीरीयर डिजाइनर कुलीन पटेल उपस्थित रहे। कला प्रदर्शनी 'केसरिया' में विभिन्न प्रकार की कला का प्रदर्शन हो रहा है। पेंटिंग के साथ इस बार फोटोग्राफी को भी महत्व दिया गया है। इस प्रदर्शनी का आयोजन 21 मई तक कला वीथी आर्ट गैलरी, बागोर की हवेली, उदयपुर में दोपहर 12 से शाम के 7 बजे तक होगा, जिसके दौरान कलाप्रेमी यहां आ सकते हैं और एक अनोखी कला प्रदर्शनी का लुत्फ़ उठा सकते हैं।