गुजराती पाटीदार समाज ने की पत्रकार वार्ता, 18 दिसंबर को होगा गुजराती पाटीदार समाज का सम्मेलन
सागवाड़ा। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड मुख्यालय में आगामी 18 दिसंबर को गुजराती पाटीदार समाज की ओर से सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में गुजरात मध्य प्रदेश और राजस्थान के हजारों पाटीदार समाज जन भाग लेंगे । सम्मेलन को लेकर विद्यानगर पंचवटी सागवाड़ा में गुजराती पाटीदार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की। पत्रकार वार्ता में बताया कि आगामी 18 दिसंबर को पाटीदार समाज की ओर से ज्ञान कुटीर समर्पण भामाशाह अभिनंदन एवं विचार प्रबोधन महोत्सव के रूप में विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन पद्मश्री सवजी भाई ढोलकिया व पद्मश्री मथुर भाई सवानी सहित कई समाजसेवी व भामाशाह के आतिथ्य में आयोजित होगा। सम्मेलन को लेकर विद्यानगर प्रांगण में विशाल डॉम का निर्माण करवाया गया है । वहीं प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन में भामाशाह के सहयोग से डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर सरदार धाम की वर्चुअल आधारशिला रखी जाएगी । जिसमे आईएएस एकेडमी का निर्माण होगा और इसकी सेवा सभी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुजरात मध्यप्रदेश व राजस्थान के हर गांव में पाटीदार समाज में प्रचार प्रसार किया जा रहा है और सम्मेलन का निमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में करीब 20 हजार लोगों की आने की संभावना बताई जा रही है। समाज की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से की जा रही है। इस अवसर पर ट्रस्टी डायालाल पाटीदार, प्रेम भाई पाटीदार , शिव शंकर पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, डायालाल पाडवा, वेलचंद पाटीदर , रविशंकर पाटीदार सहित समाजजन उपस्थित थे