दसवी कक्षा में 100 फीसदी परिणाम रहने पर शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य का हुआ सम्मान
सागवाडा । दशा हुमड़ शिक्षण संस्थान में दसवी कक्षा में 100 फीसदी परिणाम रहने पर शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य का जैन समाज के द्वारा सम्मान और अभिनंदन किया गया। जैन समाज अध्यक्ष दिनेश जी खोड़निया ने बताया कि दशा हुमड़ शिक्षण संस्थान को सीबीएसई की मान्यता के पहले ही वर्ष में कक्षा दसवीं के प्रथम बैच में 95% तक अंक प्राप्त कर 100 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। जिसमें कोई भी बच्चा थर्ड डिवीजन नहीं है। जैन समाज अध्यक्ष दिनेश जी खोड़निया ने शिक्षण संस्थान में दसवी कक्षा में 100 फीसदी परिणाम रहने पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार का जैन समाज की कार्यकारिणी के द्वारा शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के महासचिव अशोक दोसी, कोषाध्यक्ष प्रमोद शाह, प्रबंधन समिति के निरंजन पालोदा, राजेन्द्र कोठिया, विनोद आंजना, प्रवीण परतापुर, प्रकाश शाह परतापुर सहित कई समाजजन उपस्तिथ रहे।