सागवाडा विधायक ऑफिस में जनसुनवाई, विधायक शंकर डेचा ने समस्याए सुन समाधान का दिया आश्वासन
सागवाडा | सागवाडा विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक शंकर डेचा ने अपने क्षेत्रवासियों को राहत देने के लिए आज से सागवाडा विधायक ऑफिस में जनसुनवाई शुरू की | इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याए लेकर विधायक के पास पहुंचे जहा विधायक ने समस्याओ को सुनते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को फोन पर उक्त समस्याओ का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए |
सागवाडा विधायक शंकर डेचा ने सागवाडा ऑफिस में आज से प्रतिदिन दो घंटे जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है | जिसके तहत विधायक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आमजन की समस्याए सुनेंगे | जनसुनवाई के पहले दिन बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र से लोग अपनी और गाँव की समस्याए लेकर पहुंचे | इस दौरान विधायक डेचा ने तसल्ली से आमजन की समस्याओं को सुना वही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को फोन पर समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द समस्याओ के समाधान के निर्देश दिए | जनसुनवाई में सरोदा निवासी दिव्यांग वासुदेव भगोरा भी पहुंचा जिसने बताया की वह पिछले चार साल से अनुकंपा नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ | जिस पर विधायक शंकरलाल डेचा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से फोन कर तत्काल समाधान करने को निर्देश दिए |
इसके अलावा जनसुनवाई में सरोदा थाने में बोरवेल खोदने, राजकीय वाडेल बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सागवाडा में कक्षा 9 से 12 वी तक कक्षाए संचालित हो रही है उसके साथ स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाए भी शुरू करवाने, कराडा पंचायत में मैना तालाब से पाइप लाइन स्वीकृत करवाकर पेयजल आपूर्ति करने और सागवाडा से इन्दोर के लिए बस सेवा शुरू करवाने की मांग भी गई | जिस पर विधायक ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया |