राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लौहारिया में स्वेटर वितरण किया

On

सागवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लौहारिया के समस्त अध्यनरत छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापिका ज्योति भट्ट ने बताया अहमदाबाद होटल व्यवसायी नरेश कुमार पाटीदार के परिजनों द्वारा विद्यालय के समस्त अध्ययनरत 52 बच्चो को स्वेटर वितरित किये गए ।

SAVE_20220105_211840

इस कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी उपसरपंच गौतमलाल पाटीदार , विशिष्ट अतिथि गुजरात के प्रमुख उद्यमी तुषार भाई पटेल , निखिल पाटीदार,पूर्वसरपंच मोहनलाल डामोर, सोहनलाल डामोर एवँ कार्यक्रम की अध्यक्षता SMC अध्यक्ष गटुलाल बामणिया थे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी धर्मेश पण्डया ने बताया कि नरेश पाटीदार द्वारा प्रति वर्ष एक विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को स्वेटर देने के क्रम में इस वर्ष लौहारिया विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रेरक हितेन्द्र जोशी साँवलिया पेंट्स द्वारा सभी अपनी प्रसन्दीदा रंग के अनुरूप स्वेटर विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव विद्यालय के मध्येनजर , प्रेरणादायक पुनीत कार्य की अनूठी पहल द्वारा परोपकार की नेक सोच की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी गयी सभी विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीण महानुभावों के सहयोग से स्वेटर वितरित किये गए ।

SAVE_20220105_211830

कार्यक्रम को गौतमलाल पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए धन की तीन गतियाँ दान, भोग नाश के बारे में बताया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तुषार भाई पटेल ने परोपकार के महत्त्व एवँ मनुष्य जीवन मे पुण्यों को संचय करने में  विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से सार  गर्भित बातों को बताया साथ ही साथ गौतमलाल पाटीदार के परिजनों द्वारा रणोली परिक्षेत्र के भामाशाह बनकर बारी-बारी से आसपास की अन्य विद्यालयो में यथायोग्य दान देने की पुण्यशाली सोच की सभी ग्रामीणों द्वारा मुक्त कंठ से खुब खुब सराहना की गई एवँ इस पुनीत कार्य के लिये धन्यवाद प्रदान किया । इस अवसर पर बजालाल डामोर, कमजी डामोर, मोहनलाल बामणिया  , ईश्वरलाल डामोर, बाबूलाल रोत,विजय लाल बामणिया, संगीता बामणिया ,आशा बामणिया आदि ग्रामीणजनो एवं अभिभावक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन प्रतीक सुथार ने किया एवँ आभार हीरालाल कटारा द्वारा किया गया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV