सागवाड़ा। जिले की पुलिस की स्पेशल टीम व सागवाडा थाना पुलिस ने रीट परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र देकर परीक्षा पास करवाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से राशि हडपने के मामले में एक सरकारी पीटीआई व उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया डीएसटी को अम्बाडा गाँव निवासी उच्च प्राथमिक विधालय जादेल के शारीरिक शिक्षक हरीश पाटीदार और भतीजे मनीष पाटीदार द्वारा बेरोजगार युवाओं से रीट परीक्षा से पूर्व पेपर देकर परीक्षा पास करवाने के नाम पर राशी लेने की सुचना मिली थी। जिस पर डीएसटी व सागवाडा थाना पुलिस ने मिली सुचना की जानकारी जुटाई इस दौरान नादिया निवासी मीनाक्षी नाम की महिला सामने आई जिसने बताया की अंबाडा निवासी उच्च प्राथमिक विधालय जादेला के शारीरिक शिक्षक हरीश पाटीदार और भतीजे मनीष पाटीदार ने उनसे और उनके मौसी के लड़के गडाजसराजपुर निवासी पियूष पाटीदार से संपर्क किया था और कहा था कि परीक्षा से पहले मॉडल पेपर देंगे और उसके लिए प्रति अभ्यर्थी 12 लाख में सौदा तय हुआ था और दोनों अभ्यर्थियों से डेढ़ लाख ले भी लिए।अब जब मीनाक्षी मॉडल पेपर मांगने गयी तो आरोपियों ने मॉडल पेपर की जगह सीधे रीट का प्रश्न पत्र ही देने की बात कही। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वही पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूर्व में हुई प्रतियोगिता परीक्षाओ के तार इस मामले से जुड़े हुए होने का अंदेशा है ।