वाहनो के शीशे फोडने वाले पत्थरबाज़ आये गिरफ्त में, सागवाडा पुलिस ने किया खुलासा

On

सागवाडा। पुलिस ने लुट की नियत से पत्थरबाजी कर वाहनो के शीशे फोडने वाली गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त निलेश सहित गैंग को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि उक्त प्रकरण में मुख्य अभियुक्त निलेश ने 3 अवयस्क बालको सहित कुल 10 बदमाशो को अपनी गैंग में जोड कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज होने के 8 घण्टे में 3 विधि से संघर्षरत बालको को निरूद्ध कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया वही शेष 3 फरार है। थानाधिकारी ने बताया कि सागवाडा निवासी जयदीप उर्फ जुगनु पिता मोहनलाल कलाल अपने साथी प्रितम शर्मा के साथ 9 फरवरी को अपने ईनोवा वाहन से चितरी शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहा था, घटना स्थल कानडकुआ पुर्नवास कॉलोनी सागवाड़ा पहुंचे कि रोड के पास 8-10 व्यक्तियो ने हाथो मे पत्थर डंडे लेकर उसकी गाडी को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी नही रोकने पर उक्त सभी ने पत्थरो से वाहन पर हमला कर दिया जिससे इनोवा गाडी के शीशे टूट गये। प्रार्थी स्वयं व अपने मित्र की जान बचाता हुआ वहा से भाग छुटा इस तरह उक्त रात को करीब 5-7 वाहनों के शीशे भी इसी तरह से वाहन को रोकते समय पत्थर बाजी कर तोड़ दिये गये।
घटना को लेकर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में लक्ष्मण लाल उप निरीक्षक, मीना कुमारी उप निरीक्षक, दिग्विजय सिंह एएसआई भुपेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह की टीम ने जानकारी प्राप्त कर तकनिकी साक्ष्य संकलन किये व घटना स्थल के पास मौजूद व्यापारिक प्रतिष्ठान व निवासीयो से पुछताछ की तो पता चला कि निलेश पिता कान्ति लाल डामोर मीणा निवासी कानड कुआ पुर्नवास कॉलोनी सागवाडा जो संदिग्ध होकर गत रात्री को शराब के नशे में इसी इलाके में घुम रहा था। सुचना पर जांच की ओर करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद निलेश तथा उसके सहयोगी कैलाश पिता वज्जा डेण्डोर मीणा, राहुल पिता धुलेश्वर खराडी व पंकज पिता डायालाल डेण्डोर निवासी कानडकुआ पुनर्वास कॉलोनी   को डिटेन कर पुछताछ हेतु थाने पर लाये, पहले तो घटना के बारे मे अनभिज्ञता जाहिर करते रहे फिर मनोवैज्ञानिक तरीक से पुछताछ में चारो अभियुक्तो ने अपने अपराध को कबुल किया तथा अपने अन्य साथियो के साथ साथ पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी। घटना में शरीक 3 विधि से संघर्षरत बालको को बाद अनुसंधान उनकी सकुनत से निरूद्ध कर प्रिंसीपल बोर्ड ज्येनाईल जस्टीस के सदस्य प्रस्तुत किये गये। वही मामले से जुड़े तीन फरार अभीयुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV