मतदान जागरुकता के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को सागवाडा एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सागवाडा । मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान की निर्देशानुसार डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड कार्यालय से मतदान जागरुकता के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया। सागवाडा एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल ने वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन गाँव-गाँव जाकर मतदाताओं को इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन संबंधी जानकारी देते हुए जागरूक करेगी।
सागवाडा एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों को ईवीएम और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाईएबल पेपर आडिट ट्रेल) संबंधी जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत आज शनिवार को तहसील कार्यालय सागवाड़ा से मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया है।
उन्होंने बताया कि वैन से आम वोटरों को ईवीएम संबंधी जागरूक किया जाएगा और यह वैन सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 30 सितंबर तक जाकर वोटरों को इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन संबंधी जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा तहसील कार्यालय में ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां आने वाले नागरिकों को ईवीएम और वीवीपीएटी संबंधी जागरूक किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार रमेश चंद वडेरा, नायब तहसीलदार लालशंकर बलाई, रीडर नरेंद्र सिंह, दिनकर पाटीदार, राजेश भागरिया, विराज कटारा, जैकीन चौबीस समेत कर्मचारी मौजूद थे।