संस्कार भारती की भजन संध्या 22 को, गणेश मंदिर परिसर पुनर्वास कॉलोनी में आयोजित होगा कार्यक्रम
सागवाड़ा | भारतीय नव वर्ष स्वागत समिति सागवाड़ा के तत्वाधान में संस्कार भारती द्वारा बुधवार रात को 8 बजे से भजन संध्या एवं देश भक्ति का कार्यक्रम गणेश मंदिर परिसर पुनर्वास कॉलोनी में आयोजित होगा।
भारतीय भारतीय नव वर्ष स्वागत समिति सागवाड़ा के उमाकांत व्यास एवं संस्कार भारती सागवाड़ा के अध्यक्ष मुकेश भावसार के अनुसार वर्ष चैत्र प्रतिपदा 22 मार्च को पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिसके तहत 22 मार्च को रात 8 बजे से गणेश मंदिर प्रांगण में संस्कार भारती द्वारा भव्य भजन संध्या एवं देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भूपेश पुरोहित जेठाना द्वारा शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में गीत पंचाल द्वारा नाटक, रिद्धि पंचाल द्वारा एकल नृत्य, मुस्कान शाक्य द्वारा देश भक्ति पर आधारित नृत्य के साथ मुकेश भावसार ,दीपक भावसार, प्रगति पंचाल, भावना पंचाल, हितेश भावसार ,अश्विन सोनी, ज्योत्सना पंड्या आदि के द्वारा भजन एवं देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। साथ ही मातृ शक्ति द्वारा सायं मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलन कर रंगोली भी सजाई जाएगी। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए भारतीय नववर्ष स्वागत समिति घर घर पत्रक द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।