सागवाड़ा । जिले के सागवाड़ा पंचायत समिति में सोमवार को सागवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत सभी पंचायतो के सरपंचो ने समिति परिसर में सामूहिक धरना प्रदर्शन किया । सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश रोत ने बताया कि राजस्थान में पंचायती राज मंत्री के द्वारा पूर्व में आदेश दिया था कि पूरे राजस्थान में और पूरे डूंगरपुर जिले में जो FTO होना था, जो मटेरियल और जो सामग्री होनी थी, उसका पैसा रिलीज होना था वो पैसा हर जगह रिलीज हो गया है, लेकिन सागवाड़ा पंचायत समिति में यहाँ के अधिकारियो और कर्मचारियों की गलती से, यहाँ पेमेंट नहीं हो पाया । जिसको लेकर सरपंच संघ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सभी पंचायतों को बंद करके, पंचायत समिति स्तर पर धरने पर बैठे है। सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश रोत ने बताया, कि जब तक पेमेंट नहीं हो जाता है और अधिकारी व कर्मचारी, अपनी गलतियां नहीं सुधारते हैं तब तक, यह धरना जारी रहेगा और सभी पंचायते बंद रहेगी।