सागवाड़ा। राजकीय महिपाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसडीएमसी की बैठक अभिभाव संघ के अध्यक्ष नानूलाल मोड़ पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
संस्था प्रधान वेलचन्द पाटीदार ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया। स्टाफ सेक्रेटरी देवीलाल पाटीदार ने बताया कि बैठक में कक्षा कक्ष 19, 20, 21व 22 का जीर्णोद्धार करने, संपूर्ण विद्यालय भवन में अंदर व बाहर रंग रोगन करवाने, पुराने फर्नीचर को दुरस्त करवाने एवं विद्यालय प्रांगण में नगर पालिका के सहयोग से सीमेंट ब्लॉक लगाने का काम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में देवशंकर सुथार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में कुबेर लाल जोशी, प्रकाश खटीक, गुलाबजी यादव, देव शंकर सुथार, भगवानलाल सेवक, मोहन भगोरा, देवेंद्र भट्ट, धर्मेश्वर चौबीसा, केशव चंद्र बारोट, नवीन डिंडोर, नटवरलाल पाटीदार, लक्ष्मीकांत जोशी, मधुकर भावसार, वरुण भावसार, दिनेश पाटीदार, नवनीत भट्ट, विमलेश पाटीदार आदि उपस्थित थे। संचालन देवीलाल पाटीदार ने किया व आभार धर्मेश्वर चौबीसा ने माना।