माही नदी में डूबा युवक, मौके पर एसडीआरएफ टीम व स्थानीय गौताखोर द्वारा तलाश के लिए चल रहा सर्च ऑपरेशन
सागवाड़ा | डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के फलातेड गांव से गुजर रही माही नदी में नहाने गया युवक डूब गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। वही युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालाकि अभी तक युवक नही मिल पा रहा है।
डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार जानकारी के अनुसार डामोर फला फलातेड निवासी कालू (32) पुत्र वेला डामोर शुक्रवार को दोपहर करीब 12.30 बजे गांव से गुजर रही माही नदी पर नहाने गया था। एक बार नदी में कूदने के बाद किनारे आया उसके कुछ समय बाद दुबरा पानी छलांग लगाने के बाद वापस नही आया। जहां कालू नहाने गया था उसके कुछ दूरी पर उसका चचेरा भाई लालू डामोर अपने परिवार के साथ नहाने गया था। जिसने कालू के डूबने की जानकारी गांव में दी। जिस पर सांसद कनकमल कटारा, तहसीलदार रमेश चन्द्र वडेरा, एसआई लक्ष्मण लाल, पटवारी विनय पुंजोत, गिरदावर धर्मेंद्र, नयन कटारा मोके पर पहुंचे।
मोके पर हारून बादशाह, शाहजहां, जितेंद्र खांट, शेहरख खान और तरवेज भाई की टीम में पानी मे कालू की तलाश शुरू की। देर शाम तक पता नही लगने और अंधेरा होने से तलाश कार्य बंद कर दिया। शनिवार सुबह दुबारा तलाश जारी की। तहसीलदार वडेरा ने उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाई है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर एसडीआरएफ टीम व स्थानीय गौताखोर द्वारा तलाश के लिए चल रहा सर्च ऑपरेशन है। मौके पर प्रशासन मौजूद है |
.