भाजपा की रैली में सागवाडा नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने और पट्टों की जाँच की माँग
सागवाडा। भाजपा की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश रैली में भाजपा के नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट ने मंगलवार को नगरपालिका सागवाडा पर गंभीर आरोप लगाए। श्याम भट्ट ने कहा कि सागवाडा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का जमकर खेल खेला जा रहा है। सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। नगरपालिका की क़रीब 12 बीघा भूमि पर भूमाफियाओं का क़ब्ज़ा है लेकिन पालिका द्वारा उसे हटाया नहीं जा रहा है। राजस्थान सरकार की पट्टा वितरण योजना में भी बड़ा खेल किया गया है। नगर अध्यक्ष भट्ट शहर में बाँटे गए 3 हज़ार पट्टों की जाँच करने की भी माँग की। सागवाडा शहर को सिंगापुर बनाए जाने की बात की जा रही थी लेकिन यहाँ तो लोगों से छल कपट कर लोगों को ठगा गया है।
भट्ट ने कहा कि कडाणा विभाग की ज़मीन में भी बड़ा खेल हुआ है लेकिन सरकार अब तक इसमें कोई ख़ुलासा नहीं कर पा रही है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि क़रीब 1 करोड़ 40 लाख रुपया बाँटा गया लेकिन पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि यह राशि कहाँ बाँटी गई। सागवाडा शहर में नगर पालिका और प्रशासन के ये हाल है कि अब तो पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा गया है। भाजपा राज में पत्रकारों को आवंटित भूखंडों पर भी क़ब्ज़ा किया जा रहा है और हाल ही में इन भूखंडों पर बनायी गई बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया। ऐसे में यह साफ़ है कि अब सागवाडा में क़ानून का राज है ही नहीं। इस दौरान भाजपा नेता शंकरलाल डेटा, हरीश सोमपुरा, ताजेंग पाटीदार, कांतिलाल डामोर, हसमुख पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे।