सागवाड़ा। नगर में बांसवाड़ा रोड पर स्थित श्री गमरेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के ताले तोड़ कर मंदिर में चोरी की गई।
चोरों द्वारा मंदिर की प्राचीन धुणी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। साथ ही मंदिर में रखे चाँदी के 70-80 तोला के आभुषण चोरी कर ले गए जिसमें चांदी का नाग, चाँदी का चंद्रमा, चाँदी के बेलपत्र, चाँदी की त्रिपुण्ड, चांदी के चार छोटे नाग, माताजी का चाँदी का मुकूट एवंम चाँदी की दीप आरती चुरा ले गए।
श्री गमरेश्वर महादेव मंदिर से जुड़े शिव भक्तों में चोरी को लेकर कडा आक्रोश है वही उन्होंने मंदिर में असमाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर भी रोष जताया। उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट देकर मंदिर में हुई चोरी मामले पर कार्रवाई करते हुए जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर विपुल पंचाल, संजय राठौर, आशीष बनोत, अक्षय स्वर्णकार, कृष्णकांत भोई, तेजपाल सिंह सेंगर, ऋतिक सोनी, चिराग वैष्णव, सन्नी पुजारी, निखिल गुप्ता सहित कई नागरिक मौजूद रहे।