सागवाड़ा | नगर पालिका क्षेत्र सागवाडा में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन के बाद पालिका कर्मचारियों द्वारा लगातार छापेमारी कर प्लास्टिक जब्त करने का काम किया जा रहा है। नगर पालिक द्वारा इस अभियान के दौरान मंगलवार को 50 किलो प्लास्टिक ज़ब्त कर 700 रूपये जुर्माना लगाया। सिंगल न्यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है। जिसको लेकर प्रसाशन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान के साथ यूज करने वाले दुकानदार के खिलाफ करवाई की जा रही है। समान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया एवं अधिशासी अधिकारी लालशंकर बलाई के निर्देशानुसार प्लास्टिक प्रतिबंध पर मंगलवार को अतिक्रमण शाखा द्वारा कार्रवाई की गई। इस मौकेे पर अतिक्रमण सहायक पंकज शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, धवल सुथार जगदीश चंद्र तेली के निर्देशानुसार सैफुद्दीन एवं वाहन चालक ईश्वर रोत ने पॉलीथिन थैली प्लास्टिक गिलास प्लास्टिक चम्मच थर्माकोल की प्लेट आदि 50 किलो को जप्त 700 रुपया चालान वसूलकर पाबंद किया गया। अधिशासी अधिकारी लाल शंकर बलाई ने बताया कि यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। सभी व्यापारी, ठेला व्यापारी, सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, के साथ अन्य सभी व्यापारी पॉलीथिन थैली एवं प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं को बंद करके प्रशासन का सहयोग करें।