सागवाडा । विशेष योग्यजन मिशन तहसील 392 कार्यक्रम सागवाड़ा न्याय एवं अधि. विकास व जिला प्रशासन के तहत विशेष योग्यजन आयुक्त (राज्यमंत्री दर्जा) उमाशंकर शर्मा द्वारा सागवाड़ा में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में सर्वप्रथम ब्लॉक मे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सागवाड़ा हेमन्त गुप्ता द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत उद्बोधन मे नगरपालिका चैयरमैन नरेन्द्र खोडनीया द्वारा मंत्री उमाशंकर शर्मा को सागवाडा तहसील में आने पर स्वागत किया। साथ खोडनिया ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजनो के लिए कई स्कीम चला रही है। जैसे पेंशन, पालनहार, व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि। जिसका लाभ हर विशेष योग्यजन को दिलाया जा रहा है |
उमाशंकर शर्मा मंत्री ने संबोधन में योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने व्यक्तिगत सभी विशेष योग्यता से मिलकर उनकी परिवेदनाएं सुनी व हाथो हाथ समस्याको का निस्तारण किया।
इस मौके पर मंत्री महोदय व चेयरमैन नगरपालिका सागवाड़ा द्वारा 3 व्हील चेयर, 3 श्रवण यंत्र, 3 बैसाखी बाँटी गई व चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाएँ गए। अत: में विभाग के परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी जयप्रकाश शुक्ला ने अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, नानूलाल मकवाना, ललित पंचाल, देवीलाल फलोत, SDM व SDO साहब और मनीष भट्ट, प्रणव पूंजोत, सुखलाल, गजराज सिंह, दीनदयाल, थावरचन्द आदि उपस्थित रहे ।