सागवाड़ा | निकटवर्ती गामड़ा ब्रह्मणिया के श्मशान घाट से गुरुवार रात को अज्ञात चोर ने लोहे के 23 के पोल चुरा लिए।
जानकारी के अनुसार गामड़ा ब्रह्मणिया के श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए लकड़ी जमाने के लिए लगे करीब 23 लोहे के पोल अज्ञात चोर चुरा ले गए।
ग्रामीणों को घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिलने पर श्मशान घाट पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया व ग्रामीणों ने श्मशान घाट जैसे स्थान से चोरी की घटना करने वालें चोर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर रोष जताया व ओबरी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी।
इस मौके पर उप सरपंच महेंद्र उपाध्याय, चंदनसिंह चौहान, मेहबूब खान, मुजफ्फर खान, लालशंकर पाटीदार, डाया लाल पाटीदार, नटवरलाल डामोर, हरीश प्रजापत, कचरा लाल डामोर, शैलेंद्र पाटीदार, धनेश्वर प्रजापत, डूंगरलाल पाटीदार, शेखर, लक्ष्मणसिंह राठौड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।