गामड़ा ब्राह्मणिया में दस दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
सागवाड़ा। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गामड़ा ब्राह्मणिया में दस दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रधानाचार्य कुंदन पाटीदार की अध्यक्षता में तथा पंकज उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रकाश सुथार थे। शिविर की प्रभारी सुनीता जैन और रोशनी अहारी ने स्वागत किया।
प्रशिक्षक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरिशचन्द्र पाटीदार ने कहा कि जीवन तो एक संघर्ष है कभी हिम्मत मत हारना उन्होंने गुड टच बेड टच के बारे में समझाते हुए छात्राओं को निडर और निर्भीक रहने के लिए पंच और किक के बारे में जानकारी दी।
अध्यक्ष कुंदन पाटीदार ने कहा कि छात्राओं को अपनी समस्याओं को अपने माता-पिता तथा गुरुजनों के साथ शेयर करने को कहा। शिविर में चयनित 25 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हर्षा जोशी, देवीलाल यादव, नरेश यादव उपस्थित थे। संचालन निशा पाटीदार ने और आभार नटवरलाल उपाध्याय ने व्यक्त किया।