सागवाड़ा। नगर क्षेत्र में चोरों ने फिर से दस्तक से आमजन में भय का माहौल है, पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते चोरों का गिरोह नगर क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हो चला है। वही सागवाड़ा बैंक तिराए के पास गुरुवार रात को चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया | चोरो ने दुकान के शटर को तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक चौराहे के पास सुंदरलाल मूलचंदानी के प्रोविजन स्टोर का गुरुवार रात को अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोर दुकान का शटर तोड़ने में सफल नहीं हो सके। चोरो ने शटर को खोलने के प्रयास में दुकान के शटर को काफी नुकसान पहुंचाया है।
उक्त घटना की जानकारी दुकान मालिक के सुबह में दुकान पर आने के बाद हुई | दुकान मालिक ने सुबह दुकान के शटर का ताला खोलने का प्रयास किया लेकिन शटर को खोल नहीं पाए | दुकान मालिक ने आसपास के दुकान वालो को बुलाया जिसके बाद काफी प्रयास के बाद दुकान का शटर खोलकर दुकान के अन्दर का माज़रा देखकर सब दंग रह गए | दुकान के शटर के साथ को ध्यान से देखने पर छेड़खानी करना पाया गया। जिस पर दुकान मालिक ने पुलिस थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में नकद रूपये मौजूद थे और शटर नहीं खुलने से भरी क्षति होने से बच गई |