भूमाफियाओ के हौसले बुलंद : स्कूल खेल मैदान पर अतिक्रमण, शिकायतों के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

On

सागवाडा | डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डव के खेल मैदान की जमीन पर भूमाफियाओ ने  अतिक्रमण कर रखा है | स्कूल प्रशासन की ओर से की गई शिकायतों के बाद भी प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है | इधर खेल मैदान की जमीन पर अतिक्रमण होने से विद्यार्थी खेल नहीं पा रहे है |

11 बीघा भूमि नि:शुल्क आवंटित की थी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डव के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पोपटलाल बुनकर ने बताया कि 31 दिसम्बर, 1988 को तत्कालीन कलक्टर ने रामावि माण्डव में खेल मैदान के लिए खसरा नम्बर 978 रकबा 11 बीघा किस्म मगरी में से 11 बीघा भूमि नि:शुल्क आवंटित की थी। यह भूमि तहसीलदार सागवाड़ा, ग्राम पंचायत मांड़व के सरपंच एवं पंचायत समिति के प्रशासन गांवों के प्रभारी अधिकारी के प्रस्तावानुसार आवंटन की थी।

WhatsApp Image 2022-12-12 at 7.16.38 PM

इस खेल मैदान की भूमि पर भूमाफियो ने अतिक्रमण कर लिया है । जिस पर तत्कालीन प्रधानाचार्य ने सात अप्रेल, 2016 को सीमांकन कराने आग्रह किया था। विद्यालय की ओर से खेल मैदान के समतलीकरण एवं चार दीवारी बनाने के लिए ग्राम पंचायत को 20 अप्रेल, 2018 को निवेदन किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई |

प्रशासन गाँवों के संग अभियान में भी लगाईं थी गुहार

 खेल मैदान के कुछ भाग पर कब्जे को लेकर विद्यालय की ओर से ग्राम पंचायत की बैठक में तीन से चार बार तथा वर्ष 2022 में प्रशासन गांवों के संग अभियान में अतिक्रमण हटवाने प्रशासन से आग्रह किया था। शिविर में खेल मैदान का नाप लेने तथा अतिक्रमण हटाने के अधिकारियों की ओर से मौखिक आदेश दिए गए थे। अधिकारियों के आदेश के बावजूद पटवार हल्का मण्डल की ओर से कोई भी कार्रवाई तक नहीं की गई।  वहीं अतिक्रमण होने से विद्यार्थियों को खेलने में परेशानी आ रही हैं।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV