पालिका की बेशक़ीमती भूमि पर की गई तारबंदी को तोड़ा, पालिका ने अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ थाने में रिपोर्ट दी
पुनर्वास कॉलोनी के पास कट रही एक आवासीय कॉलोनी के बीच नगरपालिका की भूमि का मामला
सागवाडा | नगर पालिका सागवाडा की बेशक़ीमती भूमि के साथ छेड़-छाड़ करने का मामला सामने आया है। नगर पालिका की क़रीब 1बीधा 4 बिस्वा भूमि पर सीमेंट के पोल लगा कर की गई तारबंदी को उखाड़ने के मामले में पालिका की ओर से सागवाडा थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुनर्वास कॉलोनी के पास कट रही एक आवासीय कॉलोनी के बीच नगरपालिका सागवाडा की भूमि है । खसरा नंबर 5516 रकबा 0.9141 हेक्टेयर भूमि पर नगर पालिका सागर ऑर्डर की ओर से सीमेंट के पोल लगाकर तारबंदी की गई थी। उक्त तारबंदी को पिछले दिनों तोड़कर खुर्दबुर्द किया गया इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को सागर नगरपालिका के ईओ लालशंकर बलाई अपने कर्मचारियों के साथ मौक़े पर पहुँचे और मामले की जानकारी ली।
सागवाडा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि पालिका द्वारा अपनी भूमि पर की गई तारबंदी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड़कर राजकाज की संपत्ति को नुक़सान पहुंचाया गया है अतः अज्ञात व्यक्तियों ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया जाए। इधर, ज़मीन विवाद की जानकारी मिलने पर के मौक़े पर ईओ लालशंकर बलाई पालिका की टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे।
इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन गोवाडिया, पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष कुलदीप गांधी, वर्तमान पार्षद आशीष गांधी व वैभव गोवाडिया मौक़े पर मौजूद थे। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष पवन गोवाडिया और पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष कुलदीप गांधी ईओ को यह समझाते नज़र आये कि उक्त भूमि पालिका के प्लान में है और पालिका ने ये प्लानिंग पास करके दी है ऐसे अब यह आम रास्ता है।