ससुराल से सोने के जेवर चोरी कर प्रेमी के साथ फरार हुई पुत्रवधु व प्रेमी गिरफ्तार : सोने के जेवरात किए बरामद
सागवाड़ा। अपने ससुराल से सोने के जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई एक महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए।
थानाधिकारी शैलेंद्रसिंह ने बताया कि प्रार्थी शिवराम पिता ताजेंग पाटीदार निवासी पटेलवाडा नई आबादी सागवाड़ा ने 5 दिसंबर को थाने में उपस्थित होकर अपनी पुत्रवधु लीला पत्नी अशोक पाटीदार व उसके प्रेमी दीपक पिता रमेश पाटीदार निवासी जोगीवाडा के खिलाफ षडयंत्र बनाकर 104.110 ग्राम सोने के जेवरात चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल वालचंद, भुपेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, विमल व हेमेन्द्र सिंह की टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए लीला पत्नी अशोक पाटीदार निवासी नई आबादी पटेलवाडा सागवाडा एवं उसके प्रेमी दीपक पिता रमेश चन्द्र पाटीदार निवासी जोगीवाडा दोवडा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के शिवगंज जिला सिरोही स्थित कमरे से प्रार्थी के घर से चुराये 104.110 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये एवं दोनो को न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया।
थानाधिकारी शैलेंद्रसिंह ने बताया कि अभियुक्त दीपक पूर्व मे भी अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया था, जिस प्रकरण मे जेल से अभी कुछ माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ है।