सागवाड़ा । विद्यानगर संस्थान में आरएएस व आईएएस फाउंडेशन कोर्स प्रारंभ करने हेतु सेमिनार का आयोजन "हालातो का मारा" गीत की थीम के साथ किया गया।
सेमिनार के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश पंचोली व विशिष्ट अतिथि अमित भारद्वाज थे। सेमिनार की अध्यक्षता विद्यानगर संस्थान के चेयरमेन डायालाल पाटीदार ने की।
सेमिनार के प्रारंभ में संस्थान के चेयरमेन डायालाल पाटीदार, सचिव शिवलाल पाटीदार एवं प्रबंध समिति द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप शॉल उढाकर स्मृति चिन्ह भेट किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ मुकेश पंचोली द्वारा अपने परिचय के साथ आरएएस प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रों को प्रेरित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई। उन्होने बताया कि आरएएस बनने के बाद व्यक्ति आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उच्च पद व प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। उन्होने प्री के साथ ही मुख्य परीक्षा की तैयारी को अधिक महत्व देते हुए पुरी लगन और निष्ठा से तैयारी की ठोस रणनीति बनाने को कहा।
आरएएस पाठ्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि इसे सही तरीके से समझना आवश्यक है। स्वयं पर विश्वास रखते हुए पूरी ईमानदारी से कोई भी विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई करते हुए भी उचित समय प्रबन्धन के द्वारा इस पद को प्रात कर सकता है। अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वह 22 वर्षो से इस क्षेत्र में कार्यरत है। राजस्थान के कई उच्च शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चूके है व ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी निम्न शुल्क मे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर रहे है वही उन्हें 27 विषय पढाने का अनुभव रहा है।
इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. शाह ने महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम और शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही आरएएस व आईएएस सेमिनार की प्रासंगिकता को लेकर विचार व्यक्त किए व संस्थान फाउंडेशन कोर्स के चरणबद्ध अध्ययन की व्यवस्थाओं, आगामी रणनीति एवं कोर्स से जुड़े विषय विशेषज्ञों का परिचय करवाया।सचिव शिवलाल पाटीदार ने संस्थान के नवाचार और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किए जाने को लेकर अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया जिसमें वागड़ के छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु एक मंच प्रदान करने व अभावों मे जीने वाले प्रतिभावान छात्रों को आगे लाना अपना अहम उद्देश्य बताया।
सेमिनार के अन्त में छात्रों के साथ व्यक्तिगत संवाद एवं उनकी पढ़ाई से सबन्धीत शंकाओं का समाधान प्रश्नोत्तर के माध्यम से किया गया। सेमिनार में कुल 400 छात्र-छात्राओं एवं 150 अभिभावकों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया गया।
संस्थान द्वारा सेमिनार में आए सभी छात्रों की अल्पहार की व्यवस्था भी की गई। संचालन करते हुए गिरिश भट्ट बताया की आगामी 24 अप्रैल से आरएए की तैयारी हेतु विधिवत् कक्षाए प्रारंभ होंगी। आभार रविशंकर पाटीदार ने जताया।
सेमिनार में संस्थान सचिव शिवलाल पाटीदार, गोपाल पाटीदार, रविशंकर पाटीदार, दीनबन्धु पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार, वासुदेव पाटीदार, गणेश पाटीदार, गणेश पाटीदारं दीवड़ा छोटा, रमणलाल पाटीदार, प्राचार्य राजेश जैन, राजीव मिश्रा एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हितेश कुमार शाह का सानिध्य रहा। इस मौके पर कमलेश सिंह राव, दिनेश सिंह राव, निमेश सोमपुरा, धर्मिष्ठा भट्ट, आदर्श भट्ट, निशा भट्ट, वर्षा भोई, संजय उपाध्याय, रिया दर्जी, लोकेश पाटीदार, गौरव मेहता, धर्मेन्द्र पाटीदार, दीपक भट्ट, लोकेन्द्र सिसोदिया, शुभम पण्ड्या, पंकज पंचाल, गटुलाल पाटीदार हिरण्य जोशी मौजूद थे।
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...