सागवाड़ा | महावीर इंटरनेशनल वामा वीरा केंद्र सागवाड़ा 2023- 2025 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन सेक्रेटरी जनरल वीर अशोक गोयल वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर वात्सल्य की अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर वीरा डॉ रश्मि सारस्वत डूंगरपुर बांसवाड़ा जॉन अध्यक्ष वीर पृथ्वीराज जैन के निर्देशानुसार वामा वीरा केंद्र सागवाड़ा के चुनाव सम्पन्न हुए। अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर वीरा डा रश्मि सारस्वत की ओनलाइन सानिध्य में वामा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मेंबर्स पूर्व विधायक अनिता कटारा वीरा नलिनी गोवाडिया,वीरा रजनी जैन वीरा प्रेरणा शाह ने केंद्र के चुनाव कराये। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया ।
इनको सौपा विभिन्न दायित्व
अध्यक्ष पद पर वीरा तिलक नंदिनी शाह सचिव पद वीरा अनीता जैन कोषाध्यक्ष पद पर वीरा धनकुंवर जैन को मनोनीत किया गया | सह अध्यक्ष पद पर वीरा प्रेरणा शाह, सह सचिव वीरा रेखा पंचोरी, सह कोषाध्यक्ष वीरा रजनी बाला जैन, उपाध्यक्ष वीरा पूर्व विधायक अनिता कटारा, वीरा ज्योत्सना गोवाडिया,वीरा विभा बोबडा,वीरा दीपिका सारगिया,वीरा मंजू भूता।
बामा वीरा केंद्र के सेवा कार्यों के तहत वर्ष पर्यंत चलने वाले प्रकल्प के दायित्व प्रभारी बनाए गए
1 बेबी किट वितरण एवं चिकित्सा शिविर _वीरा उर्वि दोषी,वीरा। नेहा सिंघवी,वीरा आनल शाह,
2 रक्तदान शिविर,योग शिविर एवं चिकित्सा शिविर प्रभारी_वीरा प्रैरणा शाह,वीरा अनिता कटारा,वीरा साधना कोठारी,वीरा विभा जैन,।
3 वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा ,_वीरा मंजू भूता, वीरा सीमा जैन ,वीरा स्वाति भूता,वीरा बरखा जैन।
4 जीवदया प्रकल्प_वीरा नलिनी गोवाडिया, वीरा स्नेह लता गांधी, वीरा ज्योत्सना गोवाडिया ,वीरा दीपिका शाह।
5 यशोदा परियोजना गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु की देखभाल प्रकल्प प्रभारी_वीरा नीलम सोमपुरा वीरा प्रीति सरिया वीरा दीपिका सारगिया ,वीरा सरोज गोवाडिया।
6 बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता,आत्मसुरक्षा, कार्यशाला का आयोजन _वीरा मीनाक्षी गोवाडिया,वीरा अनीता जैन, वीरा रेखा जैन, वीरा तिलकनंदिनी शाह।
इस तरह से वामा वीरा केंद्र की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सूरत में आयोजित 29 वें अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में वीरा केंद्र सागवाड़ा को अपने क्षैत्र में कितने गये सेवा कार्यों के लिए श्रेष्ठ वीरा केंद्र चेयरपर्सन का अवार्ड वामा वीरा केंद्र सागवाड़ा की चेयरपर्सन वीरा तिलकनंदिनी शाह को दिया गया। जिसका श्रेय सभी सम्माननीय वीराओं को समर्पित किया गया ।