सागवाड़ा । सागवाड़ा महिपाल खेल मैदान में चल रही दिव्य श्री गो कृपा कथा के अंतिम दिन शनिवार को पुलिस प्रशासन का मानवीयता का चेहरा दिखाई दिया। सपना फाउंडेशन सागवाडा के प्रभारी राहुल सेवक सिलोही ने बताया कि शनिवार को ज़ील अस्पताल में भर्ती एक मरीज को O+ की आपातकालीन आवश्यकता होने पर फाउंडेशन के सागवाड़ा प्रभारी ने सोशल मीडिया और फाउंडेशन के सदस्यों को आपातकालीन रक्त की आवश्यकता होने का मेसेज वॉयरल किया गया।
वॉयरल मेसेज सूचना गौ कथा सागवाडा में अपनी ड्यूटी दे रही महिला पुलिसकर्मी निशा पाटीदार को मिली। महिला पुलिसकर्मी निशा पाटीदार ने प्रभारी से सम्पर्क करके तुंरत अपने साथी जवानो को लेकर ब्लड बैंक पहुचे और आपातकालीन रक्तदान कर मरीज को जीवनदान दिया। महिला पुलिसकर्मी निशा पाटीदार ने रक्तदान करने के बाद आमजन से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।
रक्तदान के दौरान पुलिस बहादूर सिंह,वनीता, गिरिजा, प्रियांशी, नीलम, मोहिनी, वंशिका, ब्लड बैंक से हरी और योगेश, राहुल सेवक सिलोही उपस्थित रहे।