नगरपालिका सागवाड़ा की साधारण सभा की हुई बैठक, शहर में लगेंगे सीसी टीवी कैमरा, तरणताल और ई लाइब्रेरी का होगा निर्माण
4 करोड़ के विकास कार्यों का अनुमोदन, 4 करोड़ 23लाख के कार्य होंगे, वार्ड 15 राम पार्क में चिल्ड्रन गार्डन एवं जीम उपकरण लगेंगे
On
By वागड़ संदेश
सागवाडा। नगरपालिका सागवाड़ा की साधारण सभा की बैठक नगर पालिका पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2023 में होने वाले विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया।शहर में चल रहे 4 करोड़ 13 लाख के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया साथ ही आने वाले समय में 4 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का प्रस्ताव लिया गया।
शहर के वार्ड 15 में स्थित राम पार्क का स्वरूप निखरेगा। इस पार्क के विकास पर 75 लाख रुपये खर्च कर चिल्ड्रन गार्डन एवं जीम उपकरण लगेंगे साथ यहाँ पर 30 लाख रूपये खर्च कर तरणताल बनाया जाएगा। शहर में सीसी टीवी कैमरा लगाने के निर्णय पर पार्षद संजय जैन और अनिल सुथरा ने उसके मेंटेनेंस की बात रखी। नगर पालिका पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि आरयुआईडीपी के तहत शहर में 110 करोड़ रुपये खर्च कर सीवरेज ट्रीटमेंट और पेयजल का काम शुरू होना है। जहां पानी की कमी है वहाँ क्लस्टर लगा कर राहत दी है। शहर में क़रीब 11 क्लस्टर लगाए गए हैं। शहर में 164 करोड़ रुपये के कार्यों के टेंडर लगाकर सड़क, नाली, सीसी ब्लाक, बिजली और पेयजल के कार्य सभी वार्डों में कराये जा रहे हैं। शहर में सौंदर्यीकरण के काम भी किये जा रहे हैं। इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी में सागवाडा नगर पालिका संभाग में पहले स्थान पर है। बैठक में वर्ष 2023-24का अनुमोदन किया गया। पालिका को कुल राजस्व आय 1717.11 हुई जिसमें 1668.50 खर्च हुआ। पार्षद अनिल सुधार ने महिपाल स्कूल खेल मैदान और शहर में पौध रोपण की माँग रखी। नेता प्रतिपक्ष हरिशचन्द्र सोमपुरा में निर्माण कार्य की गुणवत्ता की ओर ध्यान रखने की बात रखी। इसपर पालिका अध्यक्ष खोडनिया ने कहा कि शहर में जगह जगह निर्माण कार्य किया जा रहे हैं ऐसे में पार्षदों की ज़िम्मेदारी बनती हैं कि वो निर्माण कार्य की निगरानी रखे। बैठक में ईओ लालशंकर बुनकर, उपाध्यक्ष राजुमामा शेख़, नेता प्रतिपक्ष हरिशचन्द्र सोमपुरा, पार्षद अशोक रोत, फारूख लखारा, विमल प्रकाश कलासुआ, वंदना शाह, मनोज कंसारा, भरत जोशी, दिव्या अहारी, शायर घांची, आशा खटीक, श्रद्वा पंचाल, अनिल सुथार, रतनजी परमार, इन्द्रजीत मकवाणा, मीना सेवक, संजय जैन, मंगलेश वाडेल, दक्षा सोनी, आशीष गांधी, मोहम्मद पीठ, ईस्माइल बिल्ला, सुमन गुप्ता, लादु गवारिया, विशाल यादव, करण हरिजन, माया गोगरोत, सुखलाल अहारी, अनिता भगोरा, बाबुलाल मालीवाड, चेतना पाटीदार, जवाहरलाल रोत, रेखा कटारा, गटा भागरिया, कल्पना जोशी, खुशपाल गलालिया, प्रदीप जोशी, किशोर भावसार, जाकीर सीमलवाडा, पुष्पा सरपोटा मौजूद रहे।
बैंक और वाटिकाओं से बिगड़ रही ट्रैफ़िक व्यवस्था, नोटिस जारी करने के निर्देश
पार्षद प्रदीप जोशी और मनोज कंसारा ने बताया कि स्टेट बैंक, एयू फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक सहित अन्य बैंक सड़क पर है। साथ ही वाटिकाओं के चलते शहर की ट्रैफ़िक व्यवस्था बदहाल है। बैंक और वाटिकाओं के बाहर पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से ट्रैफ़िक जाम की स्थिति बनी रहती हैं। इस पर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने सभी बैंकों, उन भवन मालिकों को और वाटिकाओं के मालिकों को नोटिस देकर कार्रवाई के निर्देश दिये।
इस वर्ष होने वाले विकास कार्य :
- पत्रकारों को आवंटित भूखण्डो के संबंध मे राजस्व विभाग की रिपोर्ट अनुसार पुन: भूखण्ड आवंटन पर निर्णय
- कुडारवाडा स्थित नर्सरी भूमि पर आवासीय कॉलोनी स्थापित कर निलामी के तहत् भूखण्ड विक्रय करना
- रोडवेज बस स्टेण्ड स्थित शौचालय को रोडवेज विभाग को सुपुर्द करने
- कानुन व्यवस्था एवं नागरिक सुरक्षा के लिये नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाना
- शहर में तरणताल का निर्माण
- शहर में ई-लाईबेरी का निर्माण
- पालिका क्षेत्र मे स्थित मकानों पर नम्बर प्लेट लगाना
- गीला- सुखा कचरा संग्रहण के लिये कचरा पात्र उपलब्ध कराना,
- वार्ड 15 राम पार्क में चिल्ड्रन गार्डन एवं जीम उपकरण लगाने का कार्य
- कर्मचारी कॉलोनी मे बुजुर्गों एवं युवाओं हेतु व्यायाम शाला एवं उद्यान निर्माण कराना
- गौ-माता को रेस्क्यु करने के लिये वाहन ख़रीदने का निर्णय लिया गया
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...