सागवाड़ा। एकलव्य भील सेवा संस्थान के तत्वाधान में सागवाड़ा नगर में वाल्मीकि जयंती धूमधाम के साथ मनाई । इस अवसर पर सागवाड़ा के लोहारिया तालाब के पास स्थित ऋषि वाल्मीकि के मंदिर से बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंदजी महाराज के सानिध्य में सागवाड़ा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान भगवान वाल्मीकि, राम, लक्ष्मण और शबरी के भेष में बनाई झांकिया आकर्षक का केंद्र रही । वही शोभायात्रा में बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंदजी महाराज को आकर्षक बग्गी में विराजित कर सागवाड़ा के विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभायात्रा परमारवाड़ा, कुंभारवाड़ा, सलाठवाड़ा, शुक्लवाड़ा, कंसारा चौक, मांडवी चौक पहुची, जहा पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सनातन हिंदू युवा संगठन की ओर से शरबत पिलाया गया। इस दौरान विपुल पंचाल, कांतिलाल खटीक सहित सामाजिक कार्यकर्ता ने सहयोग किया। वही शोभायात्रा मांडवी चौक से आगे बढ़ते हुए सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड गोल चौराहा होते हुए तहसील कार्यालय के पीछे वाल्मीकि मंदिर परिसर में पहुंची। शोभायात्रा में नगर भ्रमण के दौरान समाज की बालिकाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी। शोभायात्रा को सागवाड़ा नगर में आमजन के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया।
अंत में शोभायात्रा सागवाड़ा नगर का भ्रमण करते हुए गमरेश्वर तालाब स्थित ऋषि वाल्मीकि के मंदिर पहुची जहां पर बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंदजी महाराज के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए, वही शोभायात्रा में कई समाजजन मौजूद रहे।