सागवाडा । डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के नया टापरा भासोर गाँव में एक युवक ने खेतो में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक खेतो में बकरिया चराने गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाने के थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि नयाटापरा भासोर निवासी भरत पुत्र गटू डामोर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई लोकेश डामोर खेतो में बकरिया चराने गया था। कुछ बच्चो के चिल्लाने की आवाज सुनकर भरत दौड़कर खेतो की तरफ गया। जहा उसने देखा कि उसका छोटा भाई लोकेश खेतों की बाड़ पर नीम के पेड़ की डाली से लटका हुआ था। भरत ने पडोसी योगेश के साथ लोकेश के शव को नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इधर सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।