दो आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रयुक्त वाहन किया जब्त
ओबरी थाना पुलिस की कार्यवाही, मोटर चोरी का मामला
ओबरी। थाने में दर्ज प्रकरणो के तीव्र निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ओबरी थाना पुलिस में मोटर चोरी के मामले वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त छोटा हाथी पिकअप को मंगलवार को जब्त किया। थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह राव ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुई मोटर चोरी के मामले में संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें ओबरी थानाधिकारी राव, हैडकांस्टेबल गोविन्द लबाना, हैडकांस्टेबल डूलेसिंह, कांस्टेबल गोविन्दसिंह चुण्डावत, कन्हैयालाल, अमितकुमार एवं चालक कांस्टेबल तुलसीराम ने सरगर्मी से तलाश कर मुखबिर सूचना व तंकनीकी तंत्र के आधार पर आरा मोड पहुंचे। जहां एक पिकअप लोडिंग वाहन सदिग्ध अवस्था में खडा मिला। इसमें बैठे दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम पिन्टु पुत्र शान्तिलाल डेण्डोर निवासी टापरा फला आरा व सुभाष पुत्र दिनेश रोत निवासी आरा फला माताजी बताया। मामले में वांछित होने पर दोनों को वाहन सहित डिटेन कर थाने लाकर पुछताछ की। जिस पर दोनो अभियुक्त ने प्रकरण का जूर्म स्वीकार किया गया। इधर, मामले आरोपियों से पुछताछ जारी है।
फोटो केप्शन 31ओबरी01.जेपीजी
ओबरी। थाना क्षेत्र में हुई मोटर चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार वांछित दोनों आरोपी एवं पुलिस बल। - चन्द्रेश कलाल