नंदोड़ गाँव के पास ओवरटेक के चक्कर में दो बाइकों की भिडंत, एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
सागवाड़ा । नंदोड़ गाँव के पास ओवरटेक के चक्कर में दो बाइकों की भिडंत हो गई, हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
नंदोड़ निवासी जय भारती पुत्र सूरज भारती गोस्वामी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि, बुधवार सुबह करीब 10 बजे उसका भाई गोविंद भारती गोस्वामी नंदोड़ से सागवाड़ा की ओर बाइक लेकर आ रहा था, गोविंद भारती पुत्र सूरज भारती गोस्वामी और मेरे गांव के कारूराम डेंडोर दोनों मेरे भाई की बाईक लेकर आगे ही सावधानीपूर्वक चल रहे थे। नंदौड़ ग्राम पंचायत के पास पहुंचे थे कि, पीछे से नंदौड़ की तरफ से एक बाईक चालक ने, बाईक को तेज गति से चलाते हुए, उसके भाई को ओवरटेक करने की कोशिश में, पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कारू डिंडोर और गोविंद गोस्वामी दोनों को, सिर पर गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों की सहायता से, दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल गोविंद भारती गोस्वामी को रेफर कर दिया, वहीं 45 वर्षीय कालूराम डिंडोर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।