सागवाडा। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित होने पर उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीना का नगर पालिका सागवाड़ा और ज़िला आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ की ओर से उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। राज्य सरकार ने पहली बार किसी आदिवासी प्रशासनिक अधिकारी को उदयपुर के कलेक्टर के पद पर सेवा करने का मौक़ा दिया है। नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया और आदिवासी कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष सुरमाल परमार ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे सागवाड़ा के सुरभि ऑडोटोरियम में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम में डूंगरपुर कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जल संसाधन मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया, टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनीया, वरिष्ठ नेता दयाराम परमार, विधायक नगराज मीना, रामलाल मीना, रमीला खड़िया, गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया, वरिष्ठ नेता असरार अहमद, प्रियकांत पण्ड्या सहित संभाग के वरिष्ठ जनों के सानिध्य में संपन्न होगा।