डूंगरपुर जिला बॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में 6 दिवसीय बाॅक्सिंग काेचिंग का सागवाड़ा में हुआ आगाज़
सागवाड़ा | डूंगरपुर जिला बाॅक्सिंग संघ के तत्वाधान में 6 दिवसीय बाॅक्सिंग प्रशिक्षण और ओफीशिएटिंग कोर्स सागवाड़ा के सिद्धि कॉलेज में प्रारंभ हुआ। इस कोर्स के लिए 12 शारीरिक शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सिद्धि कॉलेज के संस्थापक विनोद जी त्रिवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l बाॅक्सिंग काेचिंग और ओफीशिएटिंग कोर्स को स्थानीय जेठाना निवासी गणेश पुरोहित जो महाराष्ट्र में बाॅक्सिंग कोच है जिनके मार्गदर्शन में सागवाड़ा में बच्चो को बाॅक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
12 शारीरिक शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है प्रशिक्षण
मुख्य प्रशिक्षक गणेश पुरोहित ने बताया कि सागवाड़ा के सिद्धि कॉलेज में 12 शारीरिक शिक्षकों के मार्गदर्शन में 6 दिवसीय बाॅक्सिंग काेचिंग और ओफीशिएटिंग कोर्स आयोजित किया जा रहा हैं । जिसमे सुबह 7 से साढ़े आठ बजे तक बॉक्सिंग खेलने के इच्छुक बालक बालिकाओं के प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
बॉक्सिंग प्रशिक्षण में क्षेत्र के बच्चो में दिखा काफी उत्साह
इस दौरान डूंगरपुर जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव डॉ. सुनील पुरोहित ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 17 जुलाई 2022 को राज नोबेल कॉलेज डुंगरपुर में डुंगरपुर जिला बॉक्सिंग संघ का गठन किया गया। इसमें डूंगरपुर के पांच ब्लॉक के सदस्य मौजूद रहें। इस दौरान नरेंद्र कुमार निर्वाण सचिव राजस्थान बॉक्सिंग संघ व फतेह सिंह अध्यक्ष राजस्थान बॉक्सिंग संघ और चुनाव अधिकारी के रूप में प्रकाश चंद्र उपाध्याय और खेल अधिकारी के प्रतिनिधि नानूराम डेंडोर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें। वही सागवाड़ा के सिद्धि कॉलेज में 6 दिवसीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण में क्षेत्र के बच्चो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है और प्रतिदिन बॉक्सिंग प्रशिक्षण लेने के लिए 25 से 30 बच्चे भाग ले रहे हैl
बॉक्सिंग में बच्चो को दिखा अपने सुनहरे करियर का मौका
इस अवसर पर सिद्धि कॉलेज के संस्थापक विनोद त्रिवेदी ने कहा कि इस प्रकार के बॉक्सिंग प्रशिक्षण आयोजन से क्षेत्र के बच्चो को कुछ नया सिखने को मिल रहा है। वही बच्चों को बाॅक्सिंग काेचिंग से अपने अपने हुनर को निखारने का सुनहरा अवसर मिला है और बच्चो को अपने सुनहरे करियर का मौका मिल रहा है। साथ ही त्रिवेदी ने डूंगरपुर जिला बॉक्सिंग संघ का आभार व्यक्त किया।
अनुभवी कोच व शिक्षकों के मार्गदर्शन में होती है ट्रेनिंग
वही बॉक्सिंग सीख रहे विशाल पंचाल बताते हैं कि सिद्धि कॉलेज में 6 दिवसीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम से बच्चो में सबसे बड़ा बदलाव आया है l इस दौरान कोच और अनुभवी शारीरिक शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों की ट्रेनिंग काफी अच्छी हो रही है, जिससे वे आगे जाकर और अच्छा करेंगे l साथ ही बच्चों में अनुशासन आया है और बच्चे सुबह और शाम टाइम से प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचते हैं l