ममता सेवा संस्थान के तत्वाधान मे नेत्र और होम्योपैथिक दवा परामर्श  शिविर में 400 मरीज हुए लाभान्वित

On

सागवाड़ा। ममता सेवा संस्थान द्वारा नेत्र और होम्योपैथिक दवा परामर्श  शिविर में 400 मरीज लाभान्वित हुए। डॉ रजनीश जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत भीलूड़ा में कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रवीण डामोर मुख्य अतिथि नरेंद्र पंड्या, विशिष्ट अतिथि हरीश अहारी, उपसरपंच पदमा बेन, सोमपुरा जैन समाज अध्यक्ष अरविंद शाह, अशोक पाठक थे। डॉक्टर निशांत सोनी द्वारा मुफ्त नेत्र जांच कर दवा शिविर में 160 मरीजों को परामर्श दिया और 15 ऑपरेशन चयनित हुए एवं डॉक्टर रजनीश जैन द्वारा होम्योपैथिक मुक्त दवा व परामर्श 235 मरीजों को दिया गया।

IMG-20230409-WA0084

कार्यक्रम के प्रारंभ में ममता सेवा संस्थान प्रार्थना व दीप प्रज्वलन माल्यार्पण डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन होम्योपैथी जनक की तस्वीर पर किया गया। बाद में उनका सेवा संस्थान प्रार्थना आस्था जैन हन्सिका जैन व हीया जैन ने प्रस्तुत कीया। ममता सेवा संस्थान के एनजीओ के आगामी डेवलपमेंट मॉडर्न हॉस्पिटल निर्माण योजना के बारे में बताया इलाज अभाव और महंगी इलाज की वजह से बढ़ रही मृत्यु दर को कम करना  रोकना सिर्फ मॉडल हॉस्पिटल निर्माण योजना से लाया जा सके और यह राजस्थान सरकार और एनजीओ एजेंसी के पहल से संभव हो सकेगा इस पर स्वागत उद्बोधन में डॉक्टर रजनीश जैन ने प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रदान की ममता सेवा संस्थान सागवाड़ा में मॉडल हॉस्पिटल निर्माण योजना चैरिटेबल हॉस्पिटल की निर्माण की सिफारिश सहयोग की अपील कर आम जनता को ज्यादा से ज्यादा ममता सेवा संस्थान से जुड़ने की सलाह व सहयोग करने का निवेदन किया। शिविर में डॉ निशांत सोनी द्वारा मरीजों को नेत्र परीक्षण दवाइयां मुफ्त में डॉ रजनीश जैन क्लासिकल मॉडर्न द्वारा मरीजों को लाभ मिला जिसमें 160 मरीजों को लाभ मिला। जिसमें मरीजों का नेत्र परीक्षण होम्योपैथिक उपचार दवा वितरण संपन्न हुआ नेत्र चिकित्सा में मरीजों को ऑपरेशन दाहोद में दृष्टि नेत्रालय में कराए जाने के लिए प्रेरित किया गया। नैत्र शिवीर मे 15 मरीजो को दाहोद  मे फ्री आपरेशन दृष्टीनेत्रालय मे कराया जाएगा। म़मता सेवा संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहकर शिविर में सेवाएं दी। ग्राम पंचायत समिति के वरिष्ठ अधिकारी समस्त ग्रामवासी मौजूद थे ममता सेवा संस्थान कार्यकर्ता के नरेंद्र कुमार जैन पुष्पा देवी नवनीत स्वर्णकार समीर भावसार रीशू जैन करूंणा भट्ट कैलाश खटीक किशोर डैन्डोर माया खराड़ी ललिता कटारा आदि कई कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र जैन ने किया व आभार अरवीन्द शाह ने माना ।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV