ज्ञापन : देशभर में हुई हिंसा व प्रदर्शन के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन
सागवाड़ा | मोहम्मद पैगम्बर Muhammad the Prophet पर विवादित टिप्पणी के मामले के बाद देशभर में हुई हिंसा व प्रदर्शन violence and demonstrations के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद Vishwa Hindu Parishad व बजरंग दल Bajrang Dal ने पुरे देश में ज्ञापन देने का ऐलान किया। इसी के तहत डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा मुख्यालय पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौपा। गुरुवार सुबह सेकड़ो की संख्या में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने रैली व नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुचे |
जहा पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति के नाम उपखंड कार्यालय सागवाड़ा में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि कट्टरपंथी ताकतों के द्वारा योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव श्रीराम नवमी पर देश भर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किये गये। बाद में कुछ स्थानों पर हनुमान जयंती की शोभायात्राओं पर भी पथराव हुआ | जिससे देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा है। वही कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा Bajrang Dal worker Harsha की निर्मम हत्या की गयी। वही ज्ञापन में बताया कि अभी हाल में नुपुर शर्मा Nupur Sharma व नवीन जिन्दल Naveen Jindal के बयान को लेकर गत दो शुक्रवारों को जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों से उग्र प्रदर्शन किये गये थे, घरों दुकानों वाहनों को आग लगा दी गयी शासकीय सम्पत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस बलों पर भी हमले हुये अनेक लोगों को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही है।
ज्ञापन में बताया कि देश में अशांति फ़ैलाने वाली ताकतों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है | देशभर का हिन्दू समाज इस धरने और ज्ञापन के माध्यम से इन घटनाओं के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करता है | इस अवसर पर उमाकांत व्यास, भूपेश पंवार, नरेन्द्र भगत, नानालाल दर्जी, दशरथ खटीक, कमलेश्वरी गुप्ता सहित विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रही |
Subscribe Now This Channel (सब्सक्राइब करे )